Top For Gadgets-Latest Technology News: Technology

Technology

Showing posts with label Technology. Show all posts
Showing posts with label Technology. Show all posts

Wednesday, May 20, 2020

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ी खामी

आप कंप्यूटर में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए चिंता वाली खबर है। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ी खामी पाई गई है। खतरे को देखते हुए कंपनी यूजर्स को विंडोज 10 तुरंत अपडेट करने की सलाह दे रही है। इस गड़बड़ी का फायदा उठाकर शातिर हैकर विंडोज 10 पर काम करने वाले किसी भी कंप्यूटर को हैक करके उसमें मौजूद जरूरी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।माइक्रोसॉफ्ट ने हाल में एक अपडेट रोलआउट किया था, 

एनएसए विंडोज 10 में प्रमुख सुरक्षा ...

जिसमें विंडोज 10 की 100 खामियों को ठीक किया गया था। इनमें से 16 खामियां ऐसी थीं जिन्हें कंपनी ने क्रिटिकल कैटिगरी में रखा था। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से दो सबसे बड़ी खामियां माइक्रोसॉफ्ट कलर मैनेजमेंट और विंडोज मीडिया फाउंडेशन से जुड़ी हैं। सिस्टम में मौजूद इन गड़बड़ियों का फायदा उठाकर हैकर्स किसी भी कंप्यूटर के डेटा को देख सकते हैं, फाइल्स को बदल सकते हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी वायरस वाले प्रोग्राम को सिस्टम में इंस्टॉल भी कर सकते हैं।

विंडोज 10 की 10 जरूरी बातें | वीडियो और ...

वायरस वाली वेबसाइट से होता है खेल इस गड़बड़ी के कारण हैकर सिस्टम में एक नया विंडोज 10 अकाउंट भी क्रिएट कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट कलर मैनेजमेंट में आई गड़बड़ी के बारे में बात करते हुए इसके डिवेलपर्स ने कहा कि कोई भी हैकर वेब बेस्ड अटैक से यूजर्स को वायरस वाली वेबसाइट खोलने के लिए तैयार कर सकता है। ऐसा करने से सिस्टम में वायरस पहुंच जाता है और यूजर्स को इसके बारे में पता भी नहीं चलता।इस तरह के अटैक में हैकर यूजर्स को ईमेल या इंस्टैंट मेसेंजर से एक लिंक भेजते हैं। इस लिंक में एक फर्जी url होता है। इस यूआरएल पर क्लिक करते ही यूजर्स को वायरस वाली वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। 

Windows 10 Bug : विंडोज 10 में आई खामी से ...

कंपनी ने विंडोज मीडिया फाउंडेशन की गड़बड़ी के बारे में कहा कि इस खतरे के कारण साइबर क्रिमिनल्स विंडोज 10 पर काम करने वाले कंप्यूटर में कई तरह की दिक्कत पैदा कर सकते हैं। हैकिंग के जाल में यूजर्स को फंसाने के लिए ये शातिर हैकर फर्जी लिंक्स पर क्लिक करने के लिए यूजर्स को मना लेते हैं।कंपनी ने मंगलवार को जो सिक्यॉरिटी पैच रोलआउट किया है उसमें इंटरनेट एक्सप्लोरर, EdgeHTML, चक्र कोर और शेयरपॉइंट की खामियों की ठीक किया गया है। शेयरपॉइंट की गड़बड़ी का फायदा उठाकर हैकर सिस्टम में मौजूद डेटा को ऐक्सेस और डिलीट कर सकते थे।

Tuesday, December 31, 2019

6.35 इंच की डिस्प्ले, 4GB रैम और 6000mah की बैटरी वाले इस फोन की कीमत है सिर्फ 8,499 रुपए

भारतीय बाजार में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno ने बेहद ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस Spark सीरीज का लेटेस्ट फोन Tecno Spark Power लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को सिंगल वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। इसके साथ ही इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन डॉन ब्लू और एल्फाग्लो गोल्ड में लॉन्च किया गया है। FoneArena के मुताबिक, इस फोन को 1 दिसंबर के ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। आइए तो जानते है इस फ़ोन के बारे में विस्तार से.


इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। फोन की डिस्प्ले 2.5D है जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इस फोन की डिस्प्ले का रेश्यो 720×1548 पिक्सल है। स्मार्टफोन के बेहतर परफॉरमेंस के लिए MediaTek Helio P22 ऑक्टाकोर प्रोसेसेर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 4जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसे microSD कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Image result for 6.35 इंच की डिस्प्ले, 4GB रैम और 6000mah की बैटरी वाले इस फोन की कीमत है सिर्फ 8,499 रुपए

इस फोन का प्राइमेरी कैमरा सेंसर 13MP का है। इसका दूसरा कैमरा सेंसर 8MP का वाइड एंगल लेंस और तीसरा कैमरा सेंसर 2MP का मैक्रो लेंस है। जबकि सेल्फी और वीडियो के लिए फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके अलावा फोन को पावर देने के लिए 6,000mAh की बैटरी दी गई है कनेक्टिविटी की बात करें तो ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, और Wi-Fi कनेक्टिविटी दी है.

आपके नजदीकी ATM में पैसे हैं या नहीं बताएंगी ये मोबाइल एप्स

अमूमन हर ATM धारक के साथ कभी न कभी ऐसा हुआ होगा कि वह पैसे निकालने जाए और ATM मशीन में पैसे ही न हों। यह असुविधा उस समय और परेशानी खड़ी कर देती है जब आपके पास समय कम हो, लेकिन इसका हल खोज लिया गया है। अपने मोबाइल फोन (Mobile Phone) में इन एप्स की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि किस ATM मशीन में पैसे उपलब्ध हैं।

Image result for आपके नजदीकी ATM में पैसे हैं या नहीं बताएंगी ये मोबाइल एप्स

U-ATM यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
यूनियन बैंक की इस ATM लोकेटर एप (ATM Locator App) के जरिए आपको आसानी से पता लग जाएगा कि आपके आस-पास कहां ATM है और किसमें पैसा है। यह एप 10 किलोमीटर की रेंज तक के ATM के बारे में जानकारी देती है। एप में जिन ATM में कैश होगा उन्हें हरे निशान के साथ देखा जा सकेगा।

ATM Locator एप
ATM में पैसा है या नहीं इस बात का पता लगाने के लिए आप ATM Locator एप को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपके आसपास कहां-कहां ATM है क्योंकि यह एप मैप पर इसकी लोकेशन शो कर देगी। खास बात यह है कि भारत से बाहर जाने पर भी यह एप काम करेगी।

Image result for आपके नजदीकी ATM में पैसे हैं या नहीं बताएंगी ये मोबाइल एप्स

SBI फाइंडर
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) द्वारा उपलब्ध की गई SBI Finder नाम की इस एप के जरिए आप ATM के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा इस एप से यह भी पता लगेगा कि कौन-सा ATM काम कर रहा है और कौन-सा नहीं कर रहा। इसमें ATM लोकेशन सर्च करने की सुविधा भी मिलेगी।

Xiaomi लवर्स के लिए खुशखबरी - नया Poco फोन लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी, मिला संकेत

अगर आप Xiaomi फैन है तो आपके लिए अच्छी खबर है। संकेत मिले हैं कि कपंनी जल्द नया पोको फोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है। कंपनी अगले फोन के रूप में पोको एफ2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक कथित पोको एफ 2 के केस की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें पोको एफ 2 में नॉच लेस डिस्प्ले और एक पॉप अप सेल्फी कैमरा होने की बात कही गई हैं। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

Image result for Xiaomi लवर्स के लिए खुशखबरी: नया POCO फोन लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी, मिला संकेत

साल 2019 में पोको ब्रांड के तहत शाओमी की ओर से कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया, जिसके बाद ये खबरें आने लगी कि कंपनी पोको ब्रांड को नहीं रेडमी और मी को आगे बढ़ाने पर ही विचार कर रही है। कंपनी ने नया पोको फोन लॉन्च करने के संकेत दिए हैं। पोको फोन के ग्लोबल प्रमुख Alvin Tse ने इस बात का संकेत दिया है कि साल 2020 में पोको एफ1 का ‘उत्तराधिकारी’ देखने को मिल सकता है।

Image result for Xiaomi लवर्स के लिए खुशखबरी: नया POCO फोन लॉन्च करने की तैयारी में कंपनी, मिला संकेत

उन्होंने एक ट्वीट किया जिसके कहा है कि अगले साल आपको पोको ब्रांड के तहत कई प्रोडक्ट देखने को मिल सकते हैं। शाओमी ने इस सब ब्रांड को साल 2018 में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पोको एफ1 के साथ बाजार में उतारा था। एक साल से भी ज्यादा वक्त से पोको फोन के फैंस कंपनी के ओर से नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। लगभग एक साल के ज्यादा के अंतराल के बाद टसे ने ट्विटर पर नया फोन लॉन्च होने के संकेत दिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी अगले साल यानी साल 2020 में पोको एफ 2 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस स्मार्टफोन के बारे में अभी कोई संकेत नहीं है कि कंपनी इस फोन को कब तक और किन फीचर्स के साथ लॉन्च करेगी।

कल से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp

1 जनवरी 2020 से फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप वैश्विक स्तर पर लाखों पुराने मोबाइल डिवाइसों पर काम नहीं करेगा। कंपनी ने ऐसे फोन के लिए सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है। फेसबुक ने कहा है कि 31 दिसंबर के बाद से यूजर्स विंडोज फोन पर कभी भी व्हाट्सएप नहीं चला पाएंगे।

कंपनी ने आगे कहा, “आने वाले महीनों में व्हाट्सएप लाखों फोन्स पर काम करना बंद कर देगा। पुराने डिवाइसों के लिए कंपनी ने सपोर्ट जारी नहीं करने का फैसला किया है।” फेसबुक ने कहा, “एक फरवरी, 2020 से आईओएस 8 या उससे अधिक पुराने किसी भी आईफोन पर व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा। इसके साथ ही एंड्रॉयड के 2.3.7 संस्करण वाले या इससे अधिक पुराने डिवाइस पर यह काम नहीं करेगा।” इस ऑपरेटिंग सिस्टम के यूजर्स पहले ही नया व्हाट्सएप अकाउंट बनाने और उसे रि-वेरिफाइ करने में असमर्थ हैं।

कल से इन स्मार्टफोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp

सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने कहा, “इसके अलावा, व्हाट्सएप 31 दिसंबर, 2019 के बाद से सभी विंडोज फोन्स से सपोर्ट वापस ले रहा है। इसी महीने से माइक्रोसॉफ्ट भी अपने विंडोज 10 मोबाइल ओएस से सपोर्ट खत्म कर रहा है।” मैसेंजर सर्विस प्लेटफॉर्म को अपनी अन्य सर्विस मैसेंजर और इंस्टाग्राम में एकीकृत करने के लक्ष्य के साथ फेसबुक ने व्हाट्सएप को वर्ष 2014 में 19 अरब डॉलर की कीमत में खरीदा था।

सावधान - WhatsApp Group Admin को आपत्तिजनक पोस्ट के लिए हो सकती है 7 साल की जेल

कभी-कभी हम कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो न चाहते हुए भी अपने और दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इन दिनों भी एक फेक मैसेज की वजह से राजधानी दिल्ली सहित समग्र देश में लोग ऐसे आग बबूला हो रहे हैं, मानो उनकी आन-बान और शान पर किसी ने करारी चोट पहुँचाई हो, जबकि लोगों को ये तक नहीं पता होता कि वास्तव में किस बात के लिए वह इतने उत्तेजित हो रहे हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के विरुद्ध दिल्ली व देश के अलग-अलग राज्यों में हुई हिंसा के पीछे वॉट्सऐप ग्रुप व सोशल मीडिया पर उन्मादी पोस्ट व फेक वीडियो को ही कारण बताया जा रहा है। इसी को देखते हुए Whatsapp पर फेक न्यूज़ भेजने वालों पर लगाम लगाने के लिए साइबर सेल ने कड़े आदेश जारी किए हैं।

Image result for सावधान! WhatsApp Group Admin को आपत्तिजनक पोस्ट के लिए हो सकती है 7 साल की जेल !

दरअसल दिल्ली के जामिया मीलिया विश्वविद्यालय में प्रदर्शन उस समय बड़ा हो गया, जब Whatsapp व Twiter पर अफवाह उड़ी कि पुलिस की गोली से 3 लोगों की मौत हो गई है। साइबर सेल ने ऐसे करीब 50 से अधिक व्हॉट्सएप ग्रुप की पहचान की है। पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गये फर्जी विडियो को Retweet व Share करने वालों को भी Monitor किया जा रहा है। साइबर सेल ने सोशल मीडिया और वॉट्सऐप के जरिए अफवाह फैलाने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है यदि Whatsapp पर किसी ने ग्रुप में भड़काऊ मैसेज और पोस्ट किया, तो मैसेज भेजने वाले के साथ-साथ ग्रुप एडमिन को भी दोषी माना जाएगा और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Image result for सावधान! WhatsApp Group Admin को आपत्तिजनक पोस्ट के लिए हो सकती है 7 साल की जेल !

अब Group में धार्मिक उन्माद, पथराव, गोली से मौत की अफवाहों से जुड़े विडियो, तसवीरें या पोस्ट शेयर करने पर आप पर कार्रवाई होगी। ऐसे व्हॉट्सएप ग्रुप दिल्ली पुलिस की निगरानी में हैं, जो सामाजिक माहौल को बिगाड़ने के लिए या तो काम कर रहे हैं या बनाएँ जा रहे हैं। व्हॉट्सएप पर ग्रुप के मेंबर हैं या एडमिन, जिम्मेदार बनें।अगर आपको लगता है ग्रुप में अफवाह भरे मेसेज को वायरल किया जा रहा है, तो आप लोगों के मेसेज भेजने के राइट्स को अस्थायी तौर पर होल्ड कर दें। अगर आप ऐसा कोई कंटेट, जो जान माल के नुकसान या सामाजिक माहौल को बिगाड़ता है। उन्माद फैला रहा है। आप बिना वेरिफाई किए उसे शेयर कर रहे हैं, आपत्तिजनक रिएक्शन दे रहे हैं तो आपकी भी जवाबदेही तय है। यदि कोई ऐसा कर रहा है तो शाँत न रहें और दिल्ली पुलिस के ट्विटर हैंडल @DCP_CCC_Delhi या साइबर सेल की साइट cybercrime.gov.in पर जा कर शिकायत दर्ज कराएँ और एक जिम्मेदार नागरिक बनें।

Google ने अपने यूजर्स को दी चेतावनी , कहा- करोड़ों वेबसाइट पासवर्ड हुए हैक

Google ने अपने करोड़ों यूजर्स को आगाह किया है कि उनकी पासवर्ड हैक हो सकते हैं। इसके लिए गूगल ने यूजर्स को वार्निग देते हुए एक Password Check UP and On फीचर Google Chrome में जोड़ा है। इसके जरिए यूजर्स अपने पासवर्ड को चेक कर सकते हैं। असल में गूगल के इस फीचर को लाने की वजह करीब 4 बिलियन यूजर्स द्वारा उनके User Name और Password हैक होने का खतरा बताया जा रहा है । गूगल का कहना है कि इन यूजर्स के यूजरनेम और पासवर्ड हैक हो गए हैं। इन्हें अपने यूजरनेम और पासवर्ड को इस फीचर के जरिए चेक करना चाहिए और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके पासवर्ड को बदल लेना चाहिए।


3.16 लाख पासवर्ड अनसेफ मिले 
Google के अनुसार , इस नए फीचर की मदद से अब तक करीब 6.5 लाख यूजर्स ने अपने पासवर्ड चेक किया है। चेकिंग के पहले महीने में ही करीब 21 मिलियन यूजर्स के पासवर्ड फ्लैग किए गए, जिनमें से 3 लाख 16 हजार पासवर्ड अनसेफ पाए गए। अगर आप भी अपना यूजरनेम और पासवर्ड को भी इस फीचर के जरिए चेक कर सकते हैं। अगर, आपका यूजरनेम और पासवर्ड अनसेफ है या अफेक्टेड है तो आप इस यूजरनेम और पासवर्ड से किसी भी वेबसाइट पर लॉग-इन करते हैं तो आपके लिए डाटा चोरी और अकाउंट हैक होने का खतरा बना रहता है।

Related image

ऐसे करें पासवर्ड चेक
अपने यूजरनेम और पासवर्ड को इस टूल के जरिए चेक करने के लिए सबसे पहले क्रोम स्टोर से जाकर पासवर्ड चेक-अप टूल को एड टू क्रोम करना होगा। पासवर्ड चेक-अप टूल ऐड होने के बाद आपको ब्राउजर के राइट साइड पासवर्ड चेक-अप आइकन दिखाई देगा। इस टूल को इनेबल करने के बाद आप किसी भी वेबसाइट में अपने यूजरनेम और पासवर्ड को दर्ज करते हैं तो ये आपको सूचित करेगा कि आपका यूजरनेम और पासवर्ड प्रभावित है कि नहीं। अगर, आपका पासवर्ड प्रभावित पाया गया तो वह आपको पासवर्ड बदलने के लिए कहेगा और रेड फ्लैग करेगा। पासवर्ड बदलते ही आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा और आपको ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा।