Technology

Wednesday, May 20, 2020

नोकिया के फोन में आया खास फीचर कॉल कर सकेंगे रिकार्ड

    0

नोकिया ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स में एक धांसू फीचर आ गया है। नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने घोषणा की है कि भारत में कई ऐंड्रॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को गूगल फोन ऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। नोकिया फोन में आया यह नया फीचर यूजर्स को वॉइस कॉल्स रिकॉर्ड करने की सहूलियत देगा। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर जुहो सारविकस ने कहा है, 'भारत में यूजर्स इस फीचर की काफी डिमांड कर रहे थे और अब ऐंड्ऱॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन यूजर्स को यह फीचर मिल गया है।'

Nokia smartphones now support call recording in India ...

नोकिया फोन में ऐसे ऐक्टिवेट करें ये फीचर अपने नोकिया फोन में यह नया फीचर पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना पड़ेगा। यह जरूरी है कि नोकिया का स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपॉर्ट करे। 

ऑटो डिलीट

रिकॉर्डिंग ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर को कॉल करते समय केवल रिकॉर्ड बटन दबानी होगी। बाद में कॉल रिकॉर्डिंग्स तक पहुंच बनाने के लिए यूजर्स को Recents टैब पर जाना होगा। अगर किसी कॉल को रिकॉर्ड किया गया है तो यूजर्स को कॉन्टैक्ट नेम या फोन नंबर के नीचे 'रिकॉर्डेड' लेबल दिखेगा।

record a call on android phone - Hindi Gizbot

नोकिया के इन स्मार्टफोन को खास फीचर जैसे ही फोन यूजर कॉल लॉग एंट्री पर क्लिक करता है तो प्ले बटन के साथ कॉल रिकॉर्डिंग प्लेयर आ जाता है। कॉल रिकॉर्डिंग, क्लाउड में नहीं बल्कि यूजर के फोन में सेव होगी। जिन ऐंड्रॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को यह खास फीचर मिला है, उनमें Nokia 9 PureView, नोकिया 8.1, Nokia 8 Sirocco, नोकिया 7.2, Nokia 7.1, नोकिया 7 प्लस, Nokia 6.2, नोकिया 6.1, Nokia 6.1 Plus, नोकिया 4.2, Nokia 3.2, नोकिया 3.1 प्लस, Nokia 2.3 और नोकिया 2.2 शामिल हैं।

Previous
Next Post
Subscribe to this Blog via Email :