Top For Gadgets-Latest Technology News

All Stories

Technology

Wednesday, May 20, 2020

Aarogya Setu Mitr टेलीमेडिसिन पोर्टल लॉन्च

Aarogya Setu Mitr टेलीमेडिसिन पोर्टल लॉन्च, घर बैठे होगा कोरोना वायरस का इलाज
Aarogya Setu ऐप बनाने वाले निति आयोग और प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर ने एक नई पहल की शुरुआत की है, इसका नाम है  Aarogya Setu Mitr telemedicine portal जिसका उद्देश्य लोगों को जरूरी स्वास्थ्य संबंधी सुविधा देना है वो भी बिना घर से कदम बाहर निकाले। आरोग्य सेतु ब्रांडेड पोर्टल आपको डॉक्टरी सलाह, ई-फार्मेसी और होम लैब टेस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। कंपनी ने इसके लिए eSanjeevaniOPD, Swasth, StepOne, Tata Bridgital Health और Tech Mahindra के Connectsense TeleHeath के साथ साझेदारी की है। ताकि बड़े स्तर पर डॉक्टरी सलाह लोगों को प्रदान की जा सके। इस सर्विस में यूज़र्स को कोविड-19 संबंधी सलाह मुफ्त दी जाएगी, जिसमें यूज़र डॉक्टर से कॉल, चैट व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर सकते हैं। होम लैब टेस्ट थर्ड पार्टी पार्टनर्शिप के जरिए होंगे, जिसमें 1mg, Dr. Lal PathLabs, Metropolis, SRL Diagnostics, और Thyrocare आदि शामिल हैं।

Government Launches AarogyaSetu Mitr Telemedicine Portal With Free ...

अब आपको आरोग्य सेतुल ऐप में एक नया AarogyaSetu Mitr सेक्शन दिखेगा, जिसका एक्सेस आप बैनर पर क्लिक करके भी कर सकते हैं। यह सेक्शन आपको इन शॉर्ट टेलीमेडिसिन सर्विस मुहैया कराएगा। इसकी प्रमुख सर्विस में से एक है COVID-19 संबंधी सलाह थर्ड पार्टी पार्टनर्स जैसे Tata Bridgital Health और Swasth के डॉक्टर्स के जरिए मिलना। बता दें कि यह आरोग्य सेतु मित्र पोर्टल ऐप से बाहर ब्राउज़र पर भी उपलब्ध है, यह कोई इन-ऐप फीचर नहीं है। आरोग्य सेतु मित्र पोर्टल खोलने के बाद, आप इसके तीन विकल्प को एक्सेस कर सकते हैं, जो हैं- डॉक्टरी सलाह, होम लैब टेस्ट और ई-फार्मेसी। अगर आप आरोग्य सेतु मित्र का इस्तेमाल ऐप से बाहर ब्राउज़र के जरिए भी करते हैं, तो आपको वहां भी यही सुविधाएं मिलेंगी।

Aarogya Setu Mitr telemedicine portal launched offers free covid19 ...

Consult Doctor section में आपको सभी थर्ड-पार्टी पार्टनर्शिप की लिस्ट मिलेगी, जो इसमें अपनी सुविधाएं दे रहे हैं। इसमें ई-संजीवनीओपीडी जनरल ओपीडी कनसल्टेंशन इन चुनिंदा जगहों पर देती है, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तराखंड, और अन्य कुछ जगहें। दूसरी तरह Swasth हज़ार से ज्यादा वेरिफाइड डॉक्टर्स की सुविधा मराठी, कन्नड़, ओडिया, पंजाबी, तेलुगु, तमिल, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में प्रदान करता है।Swasth कंसल्टेंट्स सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक अपनी सुविधा देते हैं, इसके अलावा इन्होंने फ्री कोविड-19 हेल्पलाइन सुविधा भी दी है। 

Aarogya Setu Mitr telemedicine portal launched offers free covid19 ...

StepOne भी फ्री कोविड-19 टेलीकंसल्टेंट प्रदान करता है। हालांकि, फ्री सुविधा केवल कोरोना वायरस संबंधी सलाह पर ही लागू है, कोरोना वायरस से अलग सलाह चार्जेबल हो सकती है।ऑनलाइन दवाइयों की डिलिवरी के लिए आरोग्य सेतु मित्र ने 1mg, NetMeds, PharmEasay, और MedLife के साथ साझेदारी की है, जो कि आपके दरवाजे तक दवाइयां पहुंचाने का काम करेंगे। इसके अलावा होम लैब टेस्ट Dr. Lal PathLbs, Metropolis, और अन्य के जरिए किए जाएंगे।

आपके फोन में 'छिपे' हैं कौन-कौन से पासवर्ड, ऐसे जानें

आपके फोन में 'छिपे' हैं कौन-कौन से पासवर्ड, ऐसे जानें
कुछ वक्त पहले तक इंटरनेट यूजर्स को अपने सारे पासवर्ड ध्यान रखने पड़ते थे और मैन्युअली उन्हें टाइप करना पड़ता था। हालांकि, अब हमारे पास पासवर्ड मैनेजर्स की सुविधा है। पासवर्ड मैनेजर्स, आपके सारे पासवर्ड्स को ट्रैक करते हैं। साथ ही, आप इन पासवर्ड को किसी भी वक्त देख सकते हैं। इसके अलावा, ये आपको ज्यादातर वेबसाइट में बिना पासवर्ड टाइप किए साइन-इन करने की सहूलियत देते हैं। 

Password: आपके फोन में 'छिपे' हैं कौन-कौन ...

अगर आपके पास ऐंड्रॉयड फोन है और यह गूगल अकाउंट से लिंक है तो इसका अपना पासवर्ड मैनेजर है, जो कि गूगल क्रोम ऐप में इस्तेमाल किए जाने वाले आपके सभी पासवर्ड को ट्रैक करता है। इन पासवर्ड का इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर पर किया जा सकता है। बशर्ते गूगल क्रोम आपके गूगल अकाउंट से लिंक हो। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने ऐंड्रॉयड फोन में पासवर्ड को ढूंढ़ सकते हैं, एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं।

How to find passwords stored on your Android phone, and export or ...

अपने ऐंड्रॉयड फोन पर स्टोर्ड पासवार्ड को ऐसे ढूंढें  सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड फोन पर गूगल क्रोम ब्राउचर चालू करें और दाएं तरफ सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। कुछ डिवाइसेज में ये 3 डॉट्स बॉटम कॉर्नर में भी हो सकते हैं।इसके बाद पॉप-अप मेन्यू में सेटिंग्स (Settings) को टैप करें।अब आपको नेक्स्ट मेन्यू में पासवर्ड्स (Passwords) पर टैप करना है। 

How to find passwords stored on your Android phone, and export or ...

आपको यहां अपना पासवर्ड या फेस या फिर टच स्कैन डालना होगा।अब आपके सामने वेबसाइट्स की एक लंबी लिस्ट आ जाएगी, जिसमें यूजरनेम या पासवर्ड सेव होगा। आप जिस साइट के लिए अपना पासवर्ड चाहते हैं, उस साइट को टैप करें, इसके बाद पासवर्ड जानने के लिए आई(आंख) वाले आइकन को टैप करें। 

ऐसे जानें आपके फोन में छिपे हैं कौन ...

अगर आप इस पासवर्ड को कॉपी करके कहीं और (ईमेल या नोट में) पेस्ट करना चाहते हैं तो बगल में दिए गए दो स्टैक्ड स्क्वायर से दिखने वाले आइकन पर टैप करें। इससे आपके फोन के क्लिपबोर्ड पर पासवर्ड कॉपी हो जाएगा।अगर आप पासवर्ड डिलीट करना चाहते हैं तो स्क्रीन के टॉप पर दिए गए ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें।

Samsung Galaxy A21s Price In India May 2020

Samsung Galaxy A21s Overview
Samsung Galaxy A21s has been the subject of multiple leaks in the past few weeks and some new information about the phone has now surfaced.Samsung launched the Galaxy A21 earlier this month in the us and it is known that the company has a Galaxy A21s in the works.

Samsung Galaxy A21s Featured in a Leaked Promo Video ...

These fresh leaks tip key specifications before the official launch of the product giving us a fair idea of what to expect.These leaks are courtesy Sudhanshu Ambhore who has revealed leaks for a while now.The tipster revealed that the information about the Samsung Galaxy A21s is from a new source and should be taken with a pinch of salt.

Samsung Might Launch Galaxy A21s with Exynos 850 SoC

Samsung Galaxy A21s Specifications
Samsung Galaxy A21s will be a successor to the Galaxy A20s.The Galaxy A21s is tipped to sport a 6.55 inch display with Hd resolution with a triple camera setup at the back.The primary camera is expected to be a 48 megapixel sensor along with an 8 megapixel ultra wide angle camera and a 2 megapixel macro shooter.The selfie camera is expected to be a 13 megapixel unit but it is not known if it will be a hole punch design like the Galaxy A21 or a dew drop notch.

Samsung Galaxy A21s to reportedly offer macro camera | BGR India

Samsung Galaxy A21s Key Features
Brand :– Samsung
Model :– Galaxy A21s
Camera :– 48MP + 8MP + 2MP
Front Camera :- 13 MP 
Shooting Modes :- High Dynamic    Range mode (HDR)
Flash :- Yes LED Flash
Memory :– 64 GB
Ram :- 3 GB
Display :– 6.55" (16.64 cm)
Audio Jack :- 3.5 mm
Loud Speaker :- Yes
Auto Focus :- Yes
Bluetooth :- Yes v5.0
Volte :- Yes
Gps :- Yes with A-GPS
Image Resolution :- 8000 x 6000 Pixels
Battery :–  5000 mAh- Li-ion
Usb Connectivity :- Mass storage device, USB charging
Quick Charging :- Yes Fast
Usb Typec :- Yes
Sim :– Dual SIM, GSM+GSM
Sim Size :- SIM1: Nano - SIM2: Nano
Network 4G :- Available (Supports Indian Bands) 3G Available, 2G Available
WiFi :- Yes Wi-Fi 802.11, b/g/n , Mobile Hotspot
Sensors :– Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer
Fingerprint Sensor :- Yes
Fingerprint Sensor:- Position Rear
Colours :– Black, Blue, Red, White
Operating :- Android v10 (Q)
Performance :- Samsung Exynos 7 Octa  
Launch Date in India:- June 25, 2020 (Unofficial)
Processor :- Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A73 + 1.6 GHz, Quad core, Cortex A53)
Touch Screen :- Yes Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Graphics :- Mali-G71 MP2
Architecture :- 64 bit
Launch Date:- June 25, 2020 (Unofficial)
It Is Expected To Have Price Around Rs. 14,990.

Motorola Edge+ 108 MP के बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ लॉन्च हुआ

Motorola कंपनी ने अपना एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन का नाम Motorola Edge+ है। इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में Motorola Edge नाम से कुछ दिन पहले ही लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पंच होल डिस्प्ले और कर्व्ड डिजाइन के साथ भारतीय मार्केट में पेश किया है।मोटोरोला कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Motorola Edge+ में कंपनी ने 6.7 इंच की फुल एचडी+ अलोमेड डिस्प्ले दी है। 

Motorola Edge+ With 108MP Camera Launched In India: Price, Offers ...

इस फोन में कंपनी ने क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट दी है, जिसके साथ जुगलबंदी के लिए 12 जीबी LPDDR5 रैम को भी शामिल किया गया है।इस फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है। इसका पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है। ये सेंसर 0.8 माइक्रोन पिक्सल साइज वाला है 

Motorola Edge With Waterfall Display Making Debut On April 22 ...

जिसका अपर्चर एफ/1.8 है। इस फोन का ये कैमरा सेंसर 30fps पर 6k वीडियो रिकॉर्डिंग करने की सुविधा से लैस है।इस फोन का दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। ये कैमरा सेंसर 117 डिग्री के फिल्ड ऑफ व्यू के साथ आता है और इसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसका तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस के साथ आता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट भी करता है। इस कैमरा से 3x ऑप्टिकल ज़ूम का फायदा भी होता है। 

2020 की शुरुआत में लॉन्च होंगे ये ...

मोटोरोला कंंपनी ने अपने इस फोन के कैमरा सेटअप में ToF यानि टाइम ऑफ फ्लाइट का ऑप्शन भी दिया है। इस फोन में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो 0.9 माइक्रोन पिक्सल के साथ आता है। मोटोरोला एज+ में कंपनी ने 5000 एमएएच की एक दमदार बैटरी भी दी है, जो 18 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इस फोन की बैटरी 15W की वायरलेस और 5W की रिवर्स चार्जिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है।

Motorola Edge+ फोन 108MP कैमरा के साथ आज भारत ...

इस फोन में कंपनी ने स्टोरेज के लिए 256 GB Ufs 3.0 स्टोरेज भी दिया है। इस फोन के इंटरनल स्टोरेज को कार्ड के जरिए बढ़ाया नहीं जा सकता है। इस फोन में कंपनी ने इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। इसके साथ-साथ इस फोन का डिजाइन काफी शानदार है। ये देखने में काफी खूबसूरत लगता है। इस फोन की कनेक्टिविटी और कीमत इस फोन में मोटोरोला कंपनी ने कनेक्टिविटी के भी सारे फीचर्स दिए हैं। इसमें 5G सपोर्ट के साथ-साथ ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी/एएक्स (वाई-फाई 6) समेत तमाम कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। 

108 MP कैमरा वाले Motorola Edge Plus और Mi 10 में ...

इस फोन के कीमत की बात करें तो इसें कंपनी ने 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ मार्केट में पेश किया है। इस फोन की कीमत 74,999 रुपए है। इस फोन को दो रंग स्मोकी संगरिया और थंडर ग्रे में पेश किया गया है। इस फोन की बिक्री 26 मई से फ्लिपकार्ट समेत सभी ऑफलाइन स्टोर्स में की जाएगी। हालांकि इस फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है।

नोकिया के फोन में आया खास फीचर कॉल कर सकेंगे रिकार्ड

नोकिया ऐंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स में एक धांसू फीचर आ गया है। नोकिया के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने घोषणा की है कि भारत में कई ऐंड्रॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को गूगल फोन ऐप पर कॉल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है। नोकिया फोन में आया यह नया फीचर यूजर्स को वॉइस कॉल्स रिकॉर्ड करने की सहूलियत देगा। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर जुहो सारविकस ने कहा है, 'भारत में यूजर्स इस फीचर की काफी डिमांड कर रहे थे और अब ऐंड्ऱॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन यूजर्स को यह फीचर मिल गया है।'

Nokia smartphones now support call recording in India ...

नोकिया फोन में ऐसे ऐक्टिवेट करें ये फीचर अपने नोकिया फोन में यह नया फीचर पाने के लिए यूजर्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करना पड़ेगा। यह जरूरी है कि नोकिया का स्मार्टफोन Android 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपॉर्ट करे। 

ऑटो डिलीट

रिकॉर्डिंग ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर को कॉल करते समय केवल रिकॉर्ड बटन दबानी होगी। बाद में कॉल रिकॉर्डिंग्स तक पहुंच बनाने के लिए यूजर्स को Recents टैब पर जाना होगा। अगर किसी कॉल को रिकॉर्ड किया गया है तो यूजर्स को कॉन्टैक्ट नेम या फोन नंबर के नीचे 'रिकॉर्डेड' लेबल दिखेगा।

record a call on android phone - Hindi Gizbot

नोकिया के इन स्मार्टफोन को खास फीचर जैसे ही फोन यूजर कॉल लॉग एंट्री पर क्लिक करता है तो प्ले बटन के साथ कॉल रिकॉर्डिंग प्लेयर आ जाता है। कॉल रिकॉर्डिंग, क्लाउड में नहीं बल्कि यूजर के फोन में सेव होगी। जिन ऐंड्रॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को यह खास फीचर मिला है, उनमें Nokia 9 PureView, नोकिया 8.1, Nokia 8 Sirocco, नोकिया 7.2, Nokia 7.1, नोकिया 7 प्लस, Nokia 6.2, नोकिया 6.1, Nokia 6.1 Plus, नोकिया 4.2, Nokia 3.2, नोकिया 3.1 प्लस, Nokia 2.3 और नोकिया 2.2 शामिल हैं।

विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ी खामी

आप कंप्यूटर में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए चिंता वाली खबर है। द सन की एक रिपोर्ट के अनुसार विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ी खामी पाई गई है। खतरे को देखते हुए कंपनी यूजर्स को विंडोज 10 तुरंत अपडेट करने की सलाह दे रही है। इस गड़बड़ी का फायदा उठाकर शातिर हैकर विंडोज 10 पर काम करने वाले किसी भी कंप्यूटर को हैक करके उसमें मौजूद जरूरी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं।माइक्रोसॉफ्ट ने हाल में एक अपडेट रोलआउट किया था, 

एनएसए विंडोज 10 में प्रमुख सुरक्षा ...

जिसमें विंडोज 10 की 100 खामियों को ठीक किया गया था। इनमें से 16 खामियां ऐसी थीं जिन्हें कंपनी ने क्रिटिकल कैटिगरी में रखा था। रिपोर्ट्स की मानें तो इनमें से दो सबसे बड़ी खामियां माइक्रोसॉफ्ट कलर मैनेजमेंट और विंडोज मीडिया फाउंडेशन से जुड़ी हैं। सिस्टम में मौजूद इन गड़बड़ियों का फायदा उठाकर हैकर्स किसी भी कंप्यूटर के डेटा को देख सकते हैं, फाइल्स को बदल सकते हैं और अपनी मर्जी के मुताबिक किसी भी वायरस वाले प्रोग्राम को सिस्टम में इंस्टॉल भी कर सकते हैं।

विंडोज 10 की 10 जरूरी बातें | वीडियो और ...

वायरस वाली वेबसाइट से होता है खेल इस गड़बड़ी के कारण हैकर सिस्टम में एक नया विंडोज 10 अकाउंट भी क्रिएट कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट कलर मैनेजमेंट में आई गड़बड़ी के बारे में बात करते हुए इसके डिवेलपर्स ने कहा कि कोई भी हैकर वेब बेस्ड अटैक से यूजर्स को वायरस वाली वेबसाइट खोलने के लिए तैयार कर सकता है। ऐसा करने से सिस्टम में वायरस पहुंच जाता है और यूजर्स को इसके बारे में पता भी नहीं चलता।इस तरह के अटैक में हैकर यूजर्स को ईमेल या इंस्टैंट मेसेंजर से एक लिंक भेजते हैं। इस लिंक में एक फर्जी url होता है। इस यूआरएल पर क्लिक करते ही यूजर्स को वायरस वाली वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है। 

Windows 10 Bug : विंडोज 10 में आई खामी से ...

कंपनी ने विंडोज मीडिया फाउंडेशन की गड़बड़ी के बारे में कहा कि इस खतरे के कारण साइबर क्रिमिनल्स विंडोज 10 पर काम करने वाले कंप्यूटर में कई तरह की दिक्कत पैदा कर सकते हैं। हैकिंग के जाल में यूजर्स को फंसाने के लिए ये शातिर हैकर फर्जी लिंक्स पर क्लिक करने के लिए यूजर्स को मना लेते हैं।कंपनी ने मंगलवार को जो सिक्यॉरिटी पैच रोलआउट किया है उसमें इंटरनेट एक्सप्लोरर, EdgeHTML, चक्र कोर और शेयरपॉइंट की खामियों की ठीक किया गया है। शेयरपॉइंट की गड़बड़ी का फायदा उठाकर हैकर सिस्टम में मौजूद डेटा को ऐक्सेस और डिलीट कर सकते थे।

Tuesday, May 19, 2020

Xiaomi MIUI 12 Smart Phones Online launch - Released in June 2020

Xiaomi MIUI 12 Overview
MIUI 12 alongside the Mi 10 Youth Edition 5G smartphone.The new Xiaomi skin brings a new UI with slew of visual and privacy improvements along with new features. Xiaomi has not announced the details of the arrival of MIUI 12 in India but the new custom ROM will begin rolling out to the first batch of devices starting late June in China.The company has already started the beta testing program for MIUI 12 in its home country.

MIUI 12 Features, Supported Device List And Release Date In India

The most popular Android skins around, with over 400 million users around the world. Xiaomi being the number one handset manufacturer in India means there are over 100 million MIUI users in India alone, and in recent years the Chinese manufacturer made decent strides in optimizing the skin for a global audience.

MIUI 11 Update Rolling Out to 12 New Redmi and Xiaomi Phones ...

Xiaomi MIUI 12 Features
MIUI 12 brings wallpaper dimming to Xiaomi phones that will work in tandem with the time of the day.In the new skin the phone will automatically adjust the weight and contrast of the font to reduce glare in dark mode.The new skin brings new animations for screen rotation opening and closing apps charging uninstalling an app and more.MIUI 12 also adds new gestures to the phone that enables accessing the application from the notification panel without having to leave what you are doing.

Xiaomi unveiled MIUI 12's new features and specifications

MIUI 12 where you can choose to grant permission to apps only once or only while you are using them.The UI will also give the option to revoke the previously granted permissions.The new skin will also let you keep track of app behaviour and receive notifications on the top of your phone screen for sensitive permission such as your location being used by an app.

Released in June 2020