Top For Gadgets-Latest Technology News: Tips And Tricks

Technology

Showing posts with label Tips And Tricks. Show all posts
Showing posts with label Tips And Tricks. Show all posts

Wednesday, May 20, 2020

आपके फोन में 'छिपे' हैं कौन-कौन से पासवर्ड, ऐसे जानें

आपके फोन में 'छिपे' हैं कौन-कौन से पासवर्ड, ऐसे जानें
कुछ वक्त पहले तक इंटरनेट यूजर्स को अपने सारे पासवर्ड ध्यान रखने पड़ते थे और मैन्युअली उन्हें टाइप करना पड़ता था। हालांकि, अब हमारे पास पासवर्ड मैनेजर्स की सुविधा है। पासवर्ड मैनेजर्स, आपके सारे पासवर्ड्स को ट्रैक करते हैं। साथ ही, आप इन पासवर्ड को किसी भी वक्त देख सकते हैं। इसके अलावा, ये आपको ज्यादातर वेबसाइट में बिना पासवर्ड टाइप किए साइन-इन करने की सहूलियत देते हैं। 

Password: आपके फोन में 'छिपे' हैं कौन-कौन ...

अगर आपके पास ऐंड्रॉयड फोन है और यह गूगल अकाउंट से लिंक है तो इसका अपना पासवर्ड मैनेजर है, जो कि गूगल क्रोम ऐप में इस्तेमाल किए जाने वाले आपके सभी पासवर्ड को ट्रैक करता है। इन पासवर्ड का इस्तेमाल किसी भी कंप्यूटर पर किया जा सकता है। बशर्ते गूगल क्रोम आपके गूगल अकाउंट से लिंक हो। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपने ऐंड्रॉयड फोन में पासवर्ड को ढूंढ़ सकते हैं, एक्सपोर्ट कर सकते हैं और उन्हें डिलीट कर सकते हैं।

How to find passwords stored on your Android phone, and export or ...

अपने ऐंड्रॉयड फोन पर स्टोर्ड पासवार्ड को ऐसे ढूंढें  सबसे पहले अपने ऐंड्रॉयड फोन पर गूगल क्रोम ब्राउचर चालू करें और दाएं तरफ सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें। कुछ डिवाइसेज में ये 3 डॉट्स बॉटम कॉर्नर में भी हो सकते हैं।इसके बाद पॉप-अप मेन्यू में सेटिंग्स (Settings) को टैप करें।अब आपको नेक्स्ट मेन्यू में पासवर्ड्स (Passwords) पर टैप करना है। 

How to find passwords stored on your Android phone, and export or ...

आपको यहां अपना पासवर्ड या फेस या फिर टच स्कैन डालना होगा।अब आपके सामने वेबसाइट्स की एक लंबी लिस्ट आ जाएगी, जिसमें यूजरनेम या पासवर्ड सेव होगा। आप जिस साइट के लिए अपना पासवर्ड चाहते हैं, उस साइट को टैप करें, इसके बाद पासवर्ड जानने के लिए आई(आंख) वाले आइकन को टैप करें। 

ऐसे जानें आपके फोन में छिपे हैं कौन ...

अगर आप इस पासवर्ड को कॉपी करके कहीं और (ईमेल या नोट में) पेस्ट करना चाहते हैं तो बगल में दिए गए दो स्टैक्ड स्क्वायर से दिखने वाले आइकन पर टैप करें। इससे आपके फोन के क्लिपबोर्ड पर पासवर्ड कॉपी हो जाएगा।अगर आप पासवर्ड डिलीट करना चाहते हैं तो स्क्रीन के टॉप पर दिए गए ट्रैश कैन आइकन पर क्लिक करें।